रविवार, 15 जनवरी 2023
थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक
थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा सूचना पर वांछित अभि0 फिरोज
(जेठ) पुत्र जान मौहम्मद निवासी हुमायू नगर जाकिर कालोनी थाना लिसाडी
गेट मेरठ को आज दिनांक 15.01.2023 को हापुड अड्डा से गिरफ्तार किया
गया है । अभि0 फिरोज की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर
वादी शफीकुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन नि0 समर कालोनी मेरठ की पुत्री नसरीन को
दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या कर देने व साक्ष्य छुपाने के
सम्बन्ध में मु0अ0सं0 725/22 धारा 302/201/323/506/498ए भादवि व
3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 पजींकृत है। जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था ।
अभि0 को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:
फिरोज (जेठ) पुत्र जान मौहम्मद निवासी हुमायू नगर जाकिर कालोनी थाना
लिसाडी गेट मेरठ ।
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 725/2022 धारा 302/201/323/506/498ए भादवि व ¾ द0
प्र0 एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री कुलदीप सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. का0 1926 रामचन्द्र यादव
3. का0 2708 ओमदत्त
एक टिप्पणी भेजें