मंगलवार, 24 जनवरी 2023
मेरठ में चप्पल पहनकर आलू की धुलाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक टब में खड़े होकर आलू की धुलाई कर रहा है। दुकान के पास खड़े किसी युवक ने चुपके से युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में कुमार स्वीट्स का बोर्ड भी नजर आ रहा है। यह दुकान एसपी सिटी ऑफिस के सामने है। दुकान में हर दिन 500 से ज्यादा लोग समोसा खाने पहुंचते है। लोगों वीडियो कुमार स्वीट्स का बता रहे हैं।
वीडियो की जांच के लिए सोमवार रात थाना देहती गेट थाना पुलिस कुमार स्वीट्स शॉप पहुंची और दुकानदार से पूरा मामला पूछा। हालांकि दुकानदार ने वीडियो को फर्जी बताया है।दुकान मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया, ' वीडियो उसकी दुकान का नहीं हैं। जो कारीगर वीडियो में दिख रहा है। वो कारीगर उसकी दुकान का नहीं है। वीडियो में कुमार स्वीट्स का बोर्ड भी नजर आ रहा है। वो उसकी दुकान का बोर्ड नहीं है। किसी ने उसके नाम को खराब करने के लिए दूसरे शहर की वीडियो को यहां वायरल किया है। डीफेम करने की शिकायत थाने में और पार्षद दोनों को दी है।
थाना देहली गेट इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह ने बताया कि वीडियो मेरठ का नहीं है।वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है। उसमें युवक दूसरे शहर का नाम ले रहा है। दुकान का बोर्ड भी अलग है।
एक टिप्पणी भेजें