मंगलवार, 10 जनवरी 2023
श्रीलंका के खिलाफ पहले एक दिवसीय में भारत की पारी समाप्त
विराट की 87 बाल पर 113 रन की विराट शतकीय पारी के चलते भारत ने 373 रन (7 विकेट) का बेहद विशाल स्कोर खड़ा किया
विराट का लगातार दूसरा वन डे शतक
वन डे में विराट के शतकों की संख्या हुई 45,
दिग्गज लीजेंड ग्रेट सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकार्ड से अब सिर्फ 4 शतक दूर विराट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का 74वां शतक
कप्तान रोहित शर्मा 83 रन और शुभमन गिल ने भी 70 रनों की बेहतरीन पारियां खेली
श्रीलंका को 374 रनों का मुश्किल टारगेट
एक टिप्पणी भेजें