मंगलवार, 10 जनवरी 2023
यहां उमंग और उत्साह के साथ मनाया नववर्ष मिलन महोत्सव।
दिनांक 09.01.2023 को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत हाईडिल आफिसर्स महिला क्लब ने नया साल मिलन महोत्सव उमंग और उत्साह के साथ मनाया। हाईडिल आफिसर्स महिला क्लब द्वारा नववर्ष मिलन महोत्सव के उपलक्ष्य में शक्ति क्लब परिसर, विक्टोरिया पार्क मेरठ में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एल0के0 गुप्ता निदेशक(वित्त) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 एवं श्रीमति नीरू गुप्ता का स्वागत श्री धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता(वाणिज्य) एवं श्रीमति रेखा सिन्हा ने गुलदस्ता देकर किया। कार्यक्रम में सेक्रेटरी रश्मि सिंह एवं हॉस्ट अलका शेहरावत, रचना अग्रवाल आदि ने धमाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर तम्बौला व सरपराईज गेम और संगीत का भी सभी सदस्यों ने आनन्द उठाया, सभी महिलाओं ने संगीत एवं गीतों पर सामुहिक नृत्य कर माहौल को और खुबसूरत बनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पा सिंह एवं शालिनी आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्री एल0के0 गुप्ता निदेशक(वित्त), श्री आई0पी0 सिंह, श्री अनिल मित्तल, श्री राकेश कुमार, श्री एस0के0 गुप्ता, श्री जे0के0 सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, श्री संजीव कुमार वर्मा, श्री संजीव कुमार, श्री जागेश कुमार, श्री मनीष, आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें