मंगलवार, 24 जनवरी 2023
_*जीत गई मोहब्बत*_
लोग प्रेम के लिए क्या-क्या नहीं कर गुजरते धनबाद की एक लड़की को ही देख लीजिए पिछले 86 घंटों से अपने प्रेमी के घर के धरने पर बैठी हुई थी मांग थी कि प्रेमी से शादी करा दी जाए और आखिरकार प्रेमी के परिजनों को झुकना पड़ा और दोनों की शादी संपन्न हुई बताया जा रहा है कि प्रेमी के शादी से मुकर जाने के बाद लड़की धरने पर बैठ गई थी प्रेमी और उसके परिजन जेल जाने के डर से शादी के लिए राजी हो गए हैं
एक टिप्पणी भेजें