सोमवार, 9 जनवरी 2023
कस्टम विभाग ने कोलकता एयरपोर्ट पर एक शख्स को गिरफ्तार किया जो गुटखे के पाउच में 40 हजार अमेरिकी डॉलर छिपाकर बैंकॉक ले जा रहा था
कस्टम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए AIU अधिकारियों ने इमीग्रेशन फॉर्मेलिटी के बाद 08 जनवरी को स्पाइसजेट की उड़ान SG 83 कोलकाता से बैंकॉक जाने से पहले एक लगेज को रोका।
तलाशी के बाद गुटखा पाउच के अंदर US $40O00 छिपाए गए थे। फिलहाल शख्स से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई?
एक टिप्पणी भेजें