मंगलवार, 17 जनवरी 2023

मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में भैया जी की कोठी के पास 2 रुपए के बिस्किट के पैकेट पर बवाल मच गया। बच्चे से 2 रुपए का बिस्किट का पैकेट छीनने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों में जमकर मारपीट व लाठी-डंडे चले। जिस वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घरों में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। झगड़े में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए।
लालकुर्ती थाना क्षेत्र के घोसी मोहल्ला स्थित भैया जी की कोठी में बबलू अपने परिवार संग रहता है। उनके घर के पास चीकू का परिवार भी रहता है। रविवार देर शाम बबलू का बेटा फरमान बिस्किट का पैकेट लेकर आ रहा था। तभी फरमान से चीकू ने बिस्किट का पैकेट छीन लिया। इसी वजह से चीकू और बबलू में कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से अन्य लोग भी आ गए। उनमें गाली गलौज के बाद लाठी-डंडे चले। जिसमें बबलू, फरमान और चीकू का भाई घायल हो गया। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर गए थे। दोनों पक्षों को समझा कर शांत करा दिया गया था। घायलों को उपचार के बाद घर भिजवा दिया गया है। दोनों पक्षों ने सोमवार सुबह तहरीर देने की बात की है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें