मंगलवार, 10 जनवरी 2023
बेशरम रंग गाने और उसमें दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर विवादों में घिरी फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख खान की इस मेगा बजट मूवी का ट्रेलर मंगलवार सुबह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज हुआ।
देखे
पठान के ट्रेलर में शाहरुख और जॉन अब्राहम के एक्शन सीन हैं, लेकिन इसमें विवाद की वजह बने बेशरम रंग गाने को नहीं दिखाया गया है। कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।ट्रेलर में शाहरुख का दमदार अवतार देखने लायक है। फिल्म में वो एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगा। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। इस लड़ाई में किंग खान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस शाहरुख के डायलॉग को खूब पसंद कर रहे हैं, जो है 'पठान तो आएगा...साथ में पटाखे भी लाएगा..।'
पठान के ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गूजबंप्स। माइंड ब्लोइंग ट्रेलर', वहीं दूसरे ने लिखा, 'रौंगटे खड़े हो गए। फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर है।' इन कमेंट्स को देखकर लग रहा है कि 4 साल बाग पठान का जादू सब पर चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें