मंगलवार, 24 जनवरी 2023
पाकिस्तान। पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. सोमवार का दिन पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत लेकर आया. लगभग 18 घंटे बीत जाने के बाद भी अंधेरे में डूबे पाकिस्तान में उजाला नहीं हो सका है. अब खबर है कि शॉर्ट सर्किट के बाद संसद भवन को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
रविवार को पाकिस्तान के संसद भवन में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी. लेकिन आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. संसद भवन के वायरिंग की मेंटेनेंस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से संसद भवन के सभी दफ्तरों को 26 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि कल संसद भवन में शॉर्ट सर्किट हुआ था. ईश्वर का शुक्र है कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
एक टिप्पणी भेजें