रविवार, 15 जनवरी 2023
मेरठ में पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि मैंने ही छात्रा को बस में गोली मारी थी। उसने छात्रा की हत्या के इरादे से ऐसा किया था। इस घटना पर मुझे कोई पछतावा नहीं है। आत्मसमर्पण करते समय आरोपी के चेहरे पर न तो पुलिस का भय था और न ही घटना का कोई भी पछतावा।
आरोपी ने बताया कि शादी से इन्कार के बाद वह उसका फोन भी नहीं उठा रही थी। उसका नंबर ब्लॉक करने के बाद से उसके सिर पर खून सवार हो गया था। साढ़े पंद्रह साल की उम्र में आईटीआई के छात्र के इस कारनामे को सुनने वाले लोग भी हैरान रह गए। किशोरावस्था में उसने यात्रियों से भरी बस में छात्रा पर फायरिंग की। इससे अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ गई थी।
एक टिप्पणी भेजें