रविवार, 15 जनवरी 2023
थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर
अभियुक्त शहजाद उर्फ बहादुर पुत्र हमीद नि0 म0नं0 70 राधने वाली गली
ऊंचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को आज दिनांक 15.01.2023 में
पिल्लोखडी पुल के पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया
गया है । अभि0 शहजाद के विरुद्ध थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 24/23
अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभि0 को समय से मा0
न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. शहजाद उर्फ बहादुर पुत्र हमीद नि0 म0नं0 70 राधने वाली गली ऊंचा
सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 24/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
1. एक किलो 150 ग्राम गांजा
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री रंजीत सिंह
2. है0का0 1025 अजय कुमार
3. है0का0 58 पंकज कुमार
एक टिप्पणी भेजें