दिनांक 09.01.2023 को थाना खरखौदा पुलिस द्वारा अभियुक्त रामनिवास गुप्ता पुत्र स्व0 श्री धनीराम गुप्ता निवासी के0टी 104 काशी राम कालोनी थाना खरखौदा मेरठ को टैम्पू स्टैण्ड से काशीराम कालोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर करीब 20-25 कदम की दूरी पर से 1150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तार के आधार पर अभियुक्त रामनिवास गुप्ता उपरोक्त के विरूद्ध थाना खरखौदा पर मु0अ0सं0 11/23 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
रामनिवास गुप्ता पुत्र स्व0 श्री धनीराम गुप्ता निवासी के0टी 104 काशी राम कालोनी थाना खरखौदा मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
कुल 1150/- ग्राम चरस ।
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 157/2020 धारा 51,57 आपदा प्रबन्धन अधि0 व 188,267,270 भादवि व 3 महामारी एक्ट थाना खरखौदा मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 659/2020 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना खरखौदा मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 660/2020 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खरखौदा मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 542/2021 धारा 13 जुआ अधि0 थाना खरखौदा मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 216/2022 धारा 307,352,323,506 भादवि व 3(2(V)) SC/ST ACT थाना खरखौदा, मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 11/23 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट थाना खरखौदा, मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–
1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना खरखौदा मेरठ ।
2. उ0नि0 हिमांशू भारद्वाज थाना खरखौदा मेरठ ।
3. का0 1862 ओमप्रकाश थाना खरखौदा मेरठ ।
4. कां0 451 योगेश मावी थाना खरखौदा मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें