सोमवार, 16 जनवरी 2023

मेरठ के लिसाड़ी गेट से घटना सामने आ रही है। जहां से 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बेचने का आरोप परिजनों ने लगाया है। बच्ची के परिजनों ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देकर बच्ची का जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार लगाई है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित इत्तेफाक नगर निवासी मन्नवर व उसकी पत्नी जरीना मेरठ के रेलवे स्टेशन पर भीख मांग कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। मन्नवर का आरोप है कि उसकी 10 वर्षीय बेटी मरजीना रविवार देर रात पास के दुकान से सामान लेने गई थी।मरजीना जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो मरजीना के माता-पिता ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने मनोवर को बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी मरजीना को एक अधेड़ के साथ जाते हुए देखा गया है।इस दौरान मनोवर ने अधेड़ के बारे में जानकारी जुटाई तो उसका हुलिया साथ में भीख मांगने वाले हरदोई निवासी मस्ताना से मिला। रविवार देर रात मन्नवर अपनी पत्नी जरीना के साथ लिसाड़ी गेट थाना पहुंचा और मस्ताना पर आरोप लगाते हुए बताया कि मस्ताना ने उसकी बेटी मरजीना का अपहरण कर लिया है। वह कहीं भी मरजीना को बेच सकता है।
अपरहण की गई 10 वर्षीय मरजीना के पिता मन्नवर का आरोप है कि मस्ताना हरदोई का निवासी है। इसके अलावा वह उनके साथ मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है। पीड़ित पिता का आरोप है कि आरोपी मस्ताना बच्चों के खरीद-फरोख्त गैंग से जुड़ा हुआ है। वह कभी भी उनकी बच्ची को बेच सकता है।
एक टिप्पणी भेजें