थाना गंगानगर पर दिनांक 07/01/23 को पंजीकृत मु0अ0सं0 07/23 धारा 363, 366 आईपीसी में अपह्ता को सकुशल बरामद कर मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त अंकुर पुत्र चन्द्रभान नि0 ग्राम रजपुरा थाना गंगानगर जनपद मेरठ हाल पता काशीराम आवास योजना एफ ब्लाक थाना गंगानगर जनपद मेरठ को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के मस्कन से समय 13.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-1. अंकुर पुत्र चन्द्रभान नि0 ग्राम रजपुरा थाना गंगानगर जनपद मेरठ हाल पता काशीराम आवास योजना एफ ब्लाक थाना गंगानगर जनपद मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष
गिफ्तारी स्थल व समय व दिनांक:-
अभियुक्त के मस्कन काशीराम आवास योजना F ब्लाक गंगानगर, दिनांक 10/01/23, समय 13.00 बजे
अपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0स0 007/23 धारा 363, 366 भादवि थाना गंगानगर जनपद मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम पतेः-
1. उ0नि0 श्री सुनिल कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।
2. का0 533 नरेन्द्र कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।
3. का0 2700 अजय कुमार थाना गंगानगर जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें