सोमवार, 16 जनवरी 2023

थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा वाद सख्या 1246/20 धारा 60 आबकारी एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त शहजाद पुत्र सलीम निवासी 60 डिग्गी मौहल्ला कसेरूखेडा थाना लालकुर्ती मेरठ, को अभियुक्त के मस्कन से दबिश के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
शहजाद पुत्र सलीम नि0 60 डिग्गी मौहल्ला कसेरूखेडा थाना लालकुर्ती मेरठ ।
अपराधिक इतिहास
वाद सख्या 1246/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री मौ0 आलम थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ ।
2. का0 676 पोपीन कुमार थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें