गुरुवार, 26 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj9ICDTZrU6aMDqfLVqxLdVFqJ7klppMBTvSLn_aarkJwtpAdYlXeoG-LAd-4tBbVq9yCQV07Zr3iwj7_zsOD-9YeQbkO_bgnIWUD32RK-NXRJ7yb5KddADo8QCvxlpJCQrVE5YIShGTy4X5bsFZAYmoUUvGW498t4MpsnwdfiMfxZlELfE6st9ovCrcg/s600/WhatsApp%20Image%202023-01-26%20at%202.48.37%20PM.jpeg)
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTIAi-fQY6b4Vv2knVmCnFeMuKyoldBcXDY9Urrp0VeIy6ufVKZVndP6xL1cRDtLVK9kY0sl2EVAnPy3SWO5725BncYyWSN5QWy4nKq5Ijs7KKnrsOQFL1ta8LGUf2mw/s220/WhatsApp+Image+2020-12-26+at+15.23.48.jpeg)
मेरठ:पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, ऊर्जा भवन के परिसर में हर्षोउल्लास से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, ऊर्जा भवन के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोउल्लास से किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्रीमति चैत्रा वी. (IAS) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी अधिकारियों / अधिकारिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीयगान हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस पर उन्होंने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि डिस्काम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी स्किल, ज्ञान एवं अनुभव के द्वारा टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को परस्पर सहयोग से कार्य करने पर बल दिया। जिससे की निगम को विकास के पथ पर ले जाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा दी जा सके। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदया द्वारा कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया।
इसके पश्चात् गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन डिस्काम मुख्यालय द्वारा किया गया सर्वप्रथम चेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन प्रबन्ध निदेशक महोदया द्वारा किया गया। इसी क्रम में रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन डिस्कॉम मुख्यालय के प्रांगण में हुआ रस्साकसी प्रतियोगिता में महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डिस्काम हैडक्वाटर से निदेशक (वित्त) Team A एवं निदेशक (कार्मिक) Team-B के बीच फाईनल मुकाबला हुआ जिसमें Team-B विजयी रही। महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता में डिस्काम हैडक्वाटर एवं मेरठ क्षेत्र, मेरठ की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें मेरठ क्षेत्र की टीम विजयी रही। इसी प्रकार डिस्काम हैडक्वाटर से Team-C एवं मेरठ क्षेत्र से Team-D के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें मेरठ क्षेत्र की Team D श्री मांगेराम (कप्तान) श्री अंकित सिवाज, श्री संजय कुमार, श्री सुमित पाल आदि की टीम विजयी रही। चेस प्रतियोगिता में श्री मनोज बिंद प्रथम श्री सुमित त्यागी द्वितीय श्री राजीव कुमार तृतीय श्री सुरज कुमार चतुर्थ एवं श्री अमित पंचम स्थान पर रहे। टूर्नामेन्ट का सफल आयोजन कोच एवं रेफरी श्री दीपक गुप्ता द्वारा गया। श्रीमति अलका तोमर (अर्जुन अवार्डी स्पोर्टस आफिसर) का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संदीप पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता (भण्डार) द्वारा किया गया अन्त में प्रबन्ध निदेशक महोदया द्वारा रस्साकसी प्रतियोगिता में विजयी रहें खिलाडियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया एवं पुनः गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए समारोह का समापन किया।
इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर में लक्ष्य के सापेक्ष लाईन हानियों में कमी लाने में उल्लेखनीय योगदान देने पर श्री भूपेन्द्र सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, हापुड़, श्री प्रेम प्रकाश सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय, मुरादाबाद एवं श्री अमित कुमार श्रीवास्तव अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, सहारनपुर इसी क्रम में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में उल्लेखनीय योगदान देने पर श्री सुरेन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-सप्तम, गाजियाबाद, श्री शिवम त्रिपाठी अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम, नोएडा तथा दुर्गेश कुमार जायसवाल अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बड़ीत एवं थ्रू रेट में प्रशंसनीय वृद्धि कर उल्लेखनीय योगदान देने पर श्री सोनम सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, खतौली, श्री विनोद कुमार विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, शामली एवं श्री रविन्द्र प्रकाश अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-1 - चतुर्थ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री एल० के० गुप्ता निदेशक (वित्त) श्री एस० के० पुरवार निदेशक (का) एवं प्रब०) श्री धीरज सिन्हा, मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), श्री बी०एल० मौर्य मुख्य अभियन्ता, श्री अमित रोहेला ( डी०जी०एम०) श्री राजीव माहेश्वरी, अधीक्षण अभियन्ता, श्री जमील अहमद खान, अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय), श्री ज्ञानेन्द्र कुमार अधीक्षण अभियन्ता, श्री मदन पाल सिंह अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), श्री हरीश चौधरी, अधिशासी अभियन्ता श्री भारत भूषण, अधिशासी अभियन्ता, श्री योगेश कौशिक अधिशासी अभियन्ता श्री मोहित कुमार, श्री पी०सी० कोठारी श्री अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता, श्री संजय मौर्य अवर अभियन्ता श्री सुनील कुमार अवर अभियन्ता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें