गुरुवार, 8 सितंबर 2022
UP:प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी के द्वारा की गई शिकायत के पश्चात सस्पेंड हुए जेई तीन दिन बाद हुए बहाल
प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी के द्वारा की गई शिकायत के पश्चात सस्पेंड हुए जेई तीन बाद ही बहाल कर दिया गया है। जांच को लंबित रखते हुए जेई को विभाग की ओर से जाहिदपुर उपकेंद्र पर तैनात किया गया है।चार अगस्त को औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी मेरठ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। भाजपा नेताओं ने सिवालखास क्षेत्र में तैनात विद्युत विभाग के जेई संदीप कुमार सिंह की शिकायत मंत्री से की थी। आरोप था कि जेई ने मात्र 437 रुपये बकाया होने पर बहरामपुर मोरना निवासी रामवीर का कनेक्शन काट दिया था। मंत्री ने जेई को निलंबित करने के निर्देश दिए थे।
वहीं पांच अगस्त को विभाग की ओर से जेई को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले को लेकर बुधवार को जूनियर इंजीनियर संगठन के सचिव आरए कुशवाल के नेतृत्व में सदस्यों ने चीफ इंजीनियर अनुराग अग्रवाल और एससी संजीव कुमार से मुलाकात की और विरोध जताया।
इसके बाद अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार वर्मा की ओर से जेई संदीप को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले जांच चलती रहेगी। अवर अभियंताओं की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जेई अब जाहिदपुर उपकेंद्र पर तैनात रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें