गुरुवार, 15 सितंबर 2022

सहारनपुर में 7 वर्षीय बच्ची से उसके सगे मामा ने छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की।इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्ची की दादी के साथ घर में घुसकर मारपीट की। बच्ची की दादी ने एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की।थाना कुतुबशेर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पुत्र का पत्नी से तलाक हो गया था। पुत्र ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद से उसकी सात वर्षीय पौत्री उसके साथ रहती है। कुछ दिन पूर्व कोतवाली बेहट क्षेत्र निवासी पौत्री का सगा मामा उसको अपने घर ले गया था। वह नौ सितंबर को कुछ रिश्तेदारों के साथ पौत्री को लेने उसके मामा के घर गई। जब वह अपने घर लौटी तो पौत्री डरी सहमी थी।
पूछताछ में पौत्री ने बताया कि उसका मामा उसके साथ आए दिन अश्लील हरकतें करता था। इस संबंध में जब पौत्री के मामा से पूछा गया तो उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर आकर मारपीट की। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें