गुरुवार, 15 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर में मेरठ-करनाल हाईवे पर सराय गांव के पास सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।थाना फुगाना के गांव लोई का रहने वाला सोनू (45) पुत्र ब्रजपाल बुधवार की सुबह अपने छोटे भाई मोनू (35) के साथ किसी काम से बाइक से बुढ़ाना जा रहा था। सुबह करीब सवा नौ बजे मेरठ-करनाल हाईवे पर सराय गांव के सामने सड़क किनारे रोडवेज की खड़ी बस से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मोनू को सीएचसी पर भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी बस को अपने कब्जे में ले लिया।इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि मृतक सोनू की बहन मिथलेश पत्नी कृष्णपाल निवासी पीपलशाह थाना तितावी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनू सबमर्सिबल बोरिंग का कार्य करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोनू ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ही सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। वह हेलमेट पहने होता तो सिर में चोट न लगती, जिससे जान बच सकती थी।
एक टिप्पणी भेजें