गुरुवार, 15 सितंबर 2022

बसपा सांसद हाजी फजलुरर्हमान की फर्जी मुहर बनाकर दस्तावेज तैयार करने वाले दो आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सांसद के नाम से तैयार किए गए फर्जी दस्तावेज और मुहर बरामद हुई है। इनमें एक आरोपी जनसुविधा केंद्र चलाता था।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सांसद के पीआरओ हसनान ने नगर कोतवाली में मंगलवार की देर शाम रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया है। पुलिस ने वंश निवासी गोपालनगर और विकास वर्मा निवासी सेतिया विहार को क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सांसद के नाम की एक मुहर और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिन पर आरोपियों ने सांसद की मुहर लगाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर भी बना रखे थे।
इनमें आरोपी विकास वर्मा जन सुविधा केंद्र चलाता है, जो आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए सांसद की फर्जी मुहर का सहारा लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। इसके अलावा आरोपी सांसद के फर्जी मुहर व हस्ताक्षर बनाकर लोगों से ठगी भी करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।सांसद हाजी फजलुरर्हमान के कार्यालय पर अंकुश नामक युवक आधार कार्ड पर नाम बदलवाने के लिए कागजात बनवाने गया था, जहां पर सांसद के कर्मचारियों ने देखा कि अंकुश के पास अन्य फार्म भी है, जिस पर सांसद के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर मुहर लगा रखी है।अंकुश ने बताया कि उसे यह दस्तावेज वंश ने तैयार कराकर दिया है। इसकी सूचना सांसद के पीआरओ हसनान ने पुलिस को दी। पुलिस ने वंश को पकड़ा तो उसने विकास वर्मा के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें