शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

बागपत जनपद के दोघट में भड़ल चेकपोस्ट के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान पत्नी की आंखों के सामने ही उसका सुहाग उजड़ गया। जिसने में भी इस घटना को देखा उसकी आंखें नम हो गईं। हीं घायल महिला को बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद चालक पिकअप गाड़ी को छोड़कर भाग गया।मेरठ जनपद के खिवाई गांव का रहने वाला शिवकुमार पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी कविता के साथ गुरुवार सुबह बड़ौत जा रहा था। जैसे ही वह भड़ल चेकपोस्ट के पास पहुंचा तो सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी का कहना है कि घायल महिला का उपचार कराया जा रहा है। वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें