शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पशुपालक किसान और मजदूरों से 100 रुपये प्रति लीटर दूध की खरीद होनी चाहिए। शुद्ध दूध किसान और मजदूर ही उपलब्ध करा सकते हैं। खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। युवा पीढ़ी के गांव से शहर की तरफ पलायन होने से शहरों में ओवरलोड की स्थिति बनती जा रही है।मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह मार्केट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू अध्यक्ष नेरश टिकैत ने कहा कि शुद्ध दूध अगर 100 रुपये प्रति लीटर भी मिल जाए तो महंगा नहीं है। पुशपालक की मेहनत और लागत को देखते हुए यही भाव तय होना चाहिए। किसान और मजदूरों को मिलकर दूध का काम करना चाहिए। सरसों के तेल का दाम कम होना चाहिए। बिजली किसी को भी फ्री में नहीं मिलनी चाहिए।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि शनिवार को सिसौली में संगठन की मासिक पंचायत है। विभिन्न मुद्दों पर अहम फैसले होंगे। छह अक्तूबर को किसान भवन पर किसान जागृति दिवस होगा, जिस पर विचार किया जाएगा। दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन को जागृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें