स्वाट टीम द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने
के उद्देश्य से थाना देहली गेट पर पजीकृत मु0अ0सं0 64/17 धारा
420,467,468,471,406,120बी,506 भादवि में वांछित अभियुक्त सलीम
को उसके घर मो0 पूर्वा फैय्याज अली गुरुद्वारे वाली गली थाना देहली गेट मेरठ
हाल नि0 म0नं0 7432 मुकीम का मकान ग्राउण्ड फ्लोर मदार वाली गली
छोटी मस्जिद कसाबपुरा थाना सदर बाजार नार्थ ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार
किया गया । जिस पर दि0 05.09.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा
15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। वैधानिक कार्यवाही
अमल में लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. सलीम पुत्र सुल्तान नि0 मो० पूर्वा फैय्याज अली गुरुद्वारे वाली गली थाना
देहली गेट मेरठ हाल नि0 म0नं0 7432 मुकीम का मकान ग्राउण्ड फ्लोर
मदार वाली गली छोटी मस्जिद कसाबपुरा थाना सदर बाजार नार्थ ईस्ट
दिल्ली ।
अपराधिक इतिहास:
1. मु0अ0सं0 64/17 धारा 420, 467, 468, 471, 406, 120बी, 506
भादवि थाना देहली गेट जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. निरी0 श्री रामफल सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)
2. निरी0 श्री चमन प्रकाश शर्मा (क्राइम ब्रान्च)
3. हे0का0 68 अवतार सिंह
4. हे0का0 1125 विजय कुमार
5. का0 1249 प्रताप सिंह
6. का0 2504 बब्लू चावडा
7. का0 2410 मनोज शर्मा
8. का0 2936 विशाल सोंलकी
9. का0 314 गोविन्द सिंह
10. का0 2736 अनुज कुमार
एक टिप्पणी भेजें