क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त जुबैर खान पुत्र बरकत अली निवासी एक मिनारा मस्जिद समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठए मूल निवासी मौहल्ला बिचपटिया विजयपाल की चक्की के सामने थाना खरखौदा जनपद मेरठ को नूर नगर की पुलिया के पास धर्मकाँटा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व मु0अ0सं0 568/22 धारा 376/354ग/506 भादवि पंजीकृत किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.जुबैर खान पुत्र बरकत अली निवासी एक मिनारा मस्जिद समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ मूल निवासी मौहल्ला बिचपटिया विजयपाल की चक्की के सामने थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 568/22 धारा 376/354ग/506 भादवि
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री रामसनेही थाना लिसाडी, गेट मेरठ।
2. उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
3.का0 1090 उमेश भाटी थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
4. का0 1584 विपिन कुमार थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें