थाना परतापुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर परतापुर फ्लाई ओवर से एक अभि0 रामबालक यादव पुत्र लाल यादव निवासी चनमाना थाना वहेडी जिला दरभंगा बिहार उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । जो कि ट्रक सख्या RJ 14 GB 9550 पर कूटरचित नम्बर प्लेट RJ 18 GB 1421 तथा नकली दस्तावेज तैयार कर असली के रुप में पुलिस/आर.टी.ओ.(परिवहन विभाग) को धोखा देने की नीयत से चलाते हुये पकडा गया है । अभि0 द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि इस गाडी का सही नम्बर RJ 14 GB 9450 है और मेरी गाडी के मालिक बाबूलाल है और इस गाडी का फिटनेस व रजिस्ट्रेशन 4 जून 2022 में समाप्त हो गया था इसलिये गाडी मालिक और मैने गाडी को पेन्ट करा दी और गाडी पर दूसरा अन्य गाडी का नम्बर RJ 18 GB 1421 लिखवा कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:
1. रामबालक यादव S/O लाल यादव R/O चनमाना PS वहेडी जिला दरभंगा विहार ।
फरार अभियुक्त का नाम पता:
हेमराज जाट S/Oजगदीश प्रसाद R/O लक्षिमनारामनपुरा पोस्ट रामपुरा तहसील सागनेर जयपुर ।
अपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 418/22 धारा 420420/467/468/471 भादवि थाना परतापुर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
1. एक ट्रक (पानी का टैंकर) असली नं0 RJ 14 GB 9450
2. एक फर्जी नम्बर प्लेट RJ 18 GB 1421
3. कूट रचित दस्तावेज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1. व0उ0नि0 विजेन्द्र कुमार शर्मा
2. उ0नि0 हरिश्चन्द
3. कां0 2806 ललित शर्मा
4. कां0 3155 अजब सिंह
एक टिप्पणी भेजें