शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
सहारनपुर जनपद में देवबंद के परोली गांव में बुधवार की रात्रि पहरा दे रहे ग्रामीणों ने मजदूरों को बदमाश समझकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से मुजफ्फरनगर जिले के गांव छपार निवासी युवक शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथियों ने खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर परोली निवासी आरोपी दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भेज भेज दिया गया।मुजफ्फरनगर जनपद के गांव छपार निवासी शाहरुख (21) पुत्र सलीम अपने पांच अन्य साथियों सलमान, समीर, मोहर्रम, सलमान पुत्र अजमत और दिलशाद ठेकेदार के साथ बुधवार को देवबंद के गांव मिरगपुर में संसार सिंह के यहां लिंटर का सरिया बांधने गए थे। देर रात्रि करीब 1.30 बजे वे मिरगपुर में मजदूरी करके लौट रहे थे। शाहरुख एक बाइक पर था, जबकि बाकी पांच साथी दो अन्य बाइकों पर सवार थे। जब वे परोली गांव में पहुंचे तो वहां पहरा दे रहे ग्रामीणों ने मजदूरों को बदमाश समझकर उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली शाहरुख को जा लगी, जबकि उसके साथियों ने इधर-उधर खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। बाद में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर एसएसपी और एसपी देहात पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। शाहरुख को देवबंद सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि मौके से 12 बोर के दो खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सलमान की ओर से हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों धर्मवीर व ओमपाल पुत्रगण कवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। धर्मवीर से हत्या में प्रयुक्त देशी पोना 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे थे, मजदूरों को बदमाश समझ कर फायरिंग की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।p
एक टिप्पणी भेजें