रविवार, 18 सितंबर 2022

प्रधान पति हिस्ट्रीशीटर शहजाद ने पूर्व प्रधान बाबू के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में प्रधान पति हिस्ट्रीशीटर शहजाद ने पूर्व प्रधान बाबू के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग कर दी। गोली पूर्व प्रधान के बेटे मुनाफ के पैर में जा लगी। परिवार के लोग दौड़े तो हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडों से मारपीट कर पांच लोगों को घायल कर दिया। घायल थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें टरका दिया। इसके बाद पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचे। वहां सीओ सदर देहात पूनम चौधरी ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।पूर्व प्रधान बाबू के बेटे मुनाफ का आरोप है कि प्रधान पति शहजाद हिस्ट्रीशीटर है। आए दिन छोटी-छोटी बात पर ग्रामीणों से झगड़ता रहता है। बच्चों के बीच हुए मामूली से झगड़े को लेकर शनिवार सुबह अपने साथियों के साथ हथियार व लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आया और हमला कर दिया। हत्या करने की नीयत से तमंचे से फायर किया। गोली उसके पैर में लगी। भाई वहाब बीच-बचाव कराने आया तो उसे लोहे की रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया।
पुलिस के आने से पहले हमलावर फरार हो चुके थे। इसके बाद घायल मुनाफ, अब्दुल वहाब, वाहिद व पप्पू को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां सीओ सदर देहात पूनम चौधरी ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा और इंस्पेक्टर नीरज मलिक को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने गांव पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दोनों पक्षों के लोग तमंचे लहराते नजर आए।
इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना है कि गोली से घायल मुनाफ की शिकायत पर प्रधान पति शहजाद पुत्र शौकत, मशरूर पुत्र शौकत, आमिर पुत्र सदाकत, महराजुद्दीन पुत्र शमशेर, आसिफ पुत्र सदाकत, नौशाद पुत्र सराफत, नौशाद पुत्र खलील, इमरान पुत्र शकील, सदाकत पुत्र शमीम अहमद, कादिर पुत्र साजिद और गुलाब पुत्र शमशेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें