गुरुवार, 8 सितंबर 2022
मेरठ:चुनावी रंजिश के चलते दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों के मध्य हुआ विवाद, प्रधानपति पक्ष ने पीड़ित पक्ष के घर मे घुसकर नवनिर्माण दीवार को तोड़ा,किया जाति सूचक शब्दों का प्रयोग,और फिर......
मनोज कुमार एडवोकेट पुत्र रमेशचन्द निवासी- रसूलपुर जाहिद थाना रोहटा ने दिनांक 19.01.2022 को अपने गांव में कृष्ण पुत्र राजेन्द्र से मकान खरीदा था जो लगभग 100 वर्ष से भी पुराना था , जिसके पास एक कुआ है लेकिन प्रधान पति कुलदीप पुत्र योगेन्द्र व सुमित पुत्र बिलेन्द्र से चुनाव के समय से रंजिश रखते है क्योकि मनोज कुमार भी प्रधान पद का चुनाव लड़ा था मनोज कुमार के साथ सुमित व कुलदीप प्रधान पति जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते है। मनोज के मकान का एक कमरा बरसात में गिर गया था , जिसका मनोज द्वारा दिनांक 07.09.2022 को निर्माण कराया जा रहा था। तभी समय करीब 09:00 बजे कुलदीप पुत्र योगेन्द्र जोकि प्रधान पति है । अपने साथ लगभग 50 साथियों को लेकर मनोज के घर में घुस गया और उसकी नवनिर्माण दीवार तोड़ दी ।मनोज का भतीजा उक्त घटना की वीडियो बना रहा था तो कुलदीप ने पीड़ित के भतीजे से मोबाईल छीन लिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहा की इस जमीन पर मे निर्माण नही होने दूंगा और वहां पर लगे मजदूरो को भगा दिया । क्योकि हम ग्राम प्रधान है । उक्त घटना की वीडियो थानाध्यक्ष रोहटा को तत्काल भेजी गयी । जिस पर मौके पर पुलिस आ गयी थी । उसके बाद कुलदीप पुत्र योगेन्द्र व सुमित पुत्र बिलेन्द्र ने मनोज के भाई संजय को भी जाति सूचक शब्द व गाली दी । जिसकी सूचना पीड़ित के भाई ने 112 नम्बर पर दी थी ।
पीड़ित ने कहा है की कुलदीप पुत्र योगेन्द्र अपने को ग्राम प्रधान बताता है । जबकि ग्राम प्रधान उसकी पत्नि अश्वनी चौधरी है । कुलदीप द्वारा अपनी फेस बुक आई 0 डी 0 पर अपने फोटो के साथ ग्राम प्रधान रसूलपुर जाहिद लिखकर वायरल कर रखे है । कुलदीप पुत्र योगेन्द्र फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान रसूलपुर जाहिद की धमकी देता है । इससे पहले भी पीड़ित के साथ कई बार घटना हो चुकी है । जिसका मुकदमे प्रार्थी द्वारा लिखाये गये है लेकिन उक्त लोगो की आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है । यह लोग बड़े मुठमर्द व दंबग किस्म के व्यक्ति है । जिनसे पीड़ित व उसके परिवार वालो को जान का खतरा है ।अब पीड़ित ने जिला अधिकारी मेरठ को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए प्रधान पति कुलदीप व सुमित पुत्र बिलेन्द्र के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की प्रार्थना की।
एक टिप्पणी भेजें