गुरुवार, 8 सितंबर 2022
लखनऊ लेवाना होटल में आग लगने की घटना के बाद बुधवार को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भी फायर मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल में अस्पताल में आग से बचाव के इंतजामों को परखा गया। स्टाफ को अचानक आग लगने की घटना पर कैसे बचाव करना है इसकी जानकारी दी गई। मेरठ फायर विभाग की तरफ ये यह मॉकड्रिल की गई। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में आग से बचाव की सुविधाएं चैक हुईं।अग्निशमन विभाग के हेड कांस्टेबल समर पाल सिंह ने चिकित्सालय परिसर में उपस्थित डॉक्टरों, कर्मचारियों, मरीजों तथा तीमारदारों को अग्नि सुरक्षा के नियम बताये तथा किसी भी तरह की आगजनी, शार्टसर्किट व आग लगने की स्तिथि में बिना घबराए मरीजों, जान माल को सुरक्षित कैसे किया जाय विस्तार से समझाया।
मेडिकल कालेज के अग्नि सुरक्षा के प्रभारी अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सभी भवनों में, अस्पताल में पानी की निर्वहन पाइप लाइन की व्यवस्था है साथ ही जगह जगह अग्निशामक ( फ़ायरस्टिंगयुशर) रखे हुए हैं। सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में अग्निशमन संयंत्रों की विशेष व्यवस्था है। मेडिकल कॉलेज में किसी भी तरह की आग लगने की स्थिति में मौके पर उपलब्ध अग्निशामक ( फ़ायरस्टिंगयुशर) का प्रयोग किस प्रकार करना है यह बताया गया।
एक टिप्पणी भेजें