न्यूज ऑफ़ इंडिया ( एजेंसी )
उरई/जालौन विगत 10 सितंबर को महिला के सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर देने के संबंध में मृतका के पति पान सिंह पुत्र काशीराम निवासी सिरसा कलार ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी थी।
जिसके संबंध में थाना सिरसा कलार की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सिरसा कलार जखा बम्बी के पास से आज दिन बुधवार 14 सितंबर 2022 को हत्या के आरोपी देवर राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके संबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने खुलासा किया। खुलासे के दौरान आरोपी राजू ने बताया कि उसकी भाभी उसे खाना नहीं दिया करती थी और गाली देकर घर से भगा देती थी। जिससे गुस्से में आकर भाभी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया एवं आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिव्य प्रकाश तिवारी थानाध्यक्ष सिरसा कलार, उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, कॉन्स्टेबल अंकित पांडेय एवं वाहन चालक कॉन्स्टेबल तुलाराम मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें