शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

कैंट थाने में तैनात महिला सिपाही शिखा नयन की बुधवार देर रात रहस्यमय हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने फौजी पति आकाश पर हत्या का आरोप लगाया है। आकाश जाट रेजीमेंट बरेली में तैनात है।पुलिस के मुताबिक, महिला कांस्टेबिल शिखा नयन मूल रूप से जिला बागपत के गांव लगवारी में रहने वाले नरेंद्र सिंह की बेटी थी। साल 2019 बैच की सिपाही थी और बरेली के कैंट थाने में तैनात थी। शिखा की शादी मेरठ निवासी आकाश से हुई थी, जो सेना में जवान है और वर्तमान में जाट रेजीमेंट बरेली में तैनात है। दोनों बरेली कैंट की सेमेट्री लाइन में रहते थे।
महिला सिपाही के शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले शिखा का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें मामूली खरोचें आई थीं। शिखा और उसके पति में अक्सर विवाद होता था। अचानक सूचना मिली कि शिखा की तबीयत खराब है।उन्होंने बताया कि जब वह बरेली आए तो उसका शव मिला। उसके चेहरे पर जख्म थे। शिखा के भाई ने बहन की हत्या का आरोप पति आकाश पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वही, बरेली कैँट पुलिस ने आर्मी अस्पताल से शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। अफसर पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें