- थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 18 सितंबर 2022

थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 17/18.09.2022 की रात्रि में थाना

लिसाडी गेट पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना

पर अभियुक्त समीर अब्बासी पुत्र सलाउद्दीन निवासी गली नं 23/1 जामिया

चौक के पास शाहजहां कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को गली नं0

23/1 जामिया चौक शाहजहां कालोनी से अवैध शस्त्र मय कारतूस सहित

गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना

लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0-579/22 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर

अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-


1.समीर अब्बासी पुत्र सलाउद्दीन निवासी गली नं 23/1 जामिया चौक के पास

शाहजहां कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ।

बरामदगीः-

1. एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उ0नि0 श्री नीरज कुमार बघेल थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

2.का0 1259 लखपत थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

3. का0 1927 पुष्पेन्द्र कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...