थाना कंकरखेडा पर वादिया की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 621/21 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 मुस्लिम विवाह सुरक्षा अधि0 बनाम शाहबुद्दीन आदि 6 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 15.09.22 को उ0नि0 असलम हुसैन द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहबुद्दीन पुत्र सलीम खान निवासी ग्राम बहायपुर बहृनान थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर हाल पता ग्राम सलारपुर निकट चौकी सलारपुर थाना 49 नोएडा को सरधना फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. शाहबुद्दीन पुत्र सलीम खान नि0 ग्राम बहायपुर बहृनान थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर हाल पता ग्राम सलारपुर निकट चौकी सलारपुर थाना 49 नोएडा।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 621/21 धारा 3/ 4 मुस्लिम विवाह सुरक्षा अधिनियम।
2. मु0अ0सं0 1312/18 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3 /4 दहेज अधिनियम।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
उ0नि0 श्री असलम हुसैन थाना कंकरखेडा, मेरठ।
है0कां0 1029 कुशेन्द्र बालियान थाना कंकरखेडा, मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें