गुरुवार, 15 सितंबर 2022

मेरठ में बुधवार रात एक व्यापारी की कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान व्यापारी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। व्यापारी और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। पल्लवपुरम पुलिस को सूचना देने के साथ फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी गई। सूचना के करीब 25 मिनट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और काग बुझाई।मेरठ के पल्लवपुरम निवासी गुरशरण व्यापारी है। वह बुधवार को अपनी कार से दिल्ली गये थे। रात को घर लौट रहे थे। रात में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर मेरठ के पल्लवपुरम में उनकी कार के इंजन के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने कार को चपेट में ले लिया। व्यापारी ने अपने परिचितों को कॉल किया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
जब तक पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने भी घटना की जानकारी ली। सीएफओ संतोष राय ने बताया, "कार में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई थी। गनीमत रही की व्यापारी की जान बच गई।"
एक टिप्पणी भेजें