थाना दौराला पर पंजीकृत मु0अ0स0 243/2022 धारा 386/504/506 भादवि के वांछित अभियुक्त खालिद पुत्र इब्राहिम नि0 घास मंडी लावड़ थाना इंचौली जिला मेरठ को मुखबिर की सूचना पर दौराला फ्लाईओवर के नीचे लावड़ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। थाना दौराला पर अभियुक्त के विरूद्व थाना दौराला पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
खालिद पुत्र इब्राहिम नि0 घास मण्डी लावड थाना इंचौली जनपद मेरठ ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0स0 243/2022 धारा 386/504/506 भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री विनीत कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ ।
2. का0 2206 दर्शन सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ ।
3. का0 2317 मधुसूधन थाना दौराला जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें