गुरुवार, 8 सितंबर 2022
मेरठ में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अवैध कटों को बंद किया जाएगा। यातायात संबंधी परेशानियों के संबंध में अपर आयुक्त वी चैत्रा ने बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त ने सबसे पहला निर्देश शहर में जहां भी कहीं अवैध कट हैं उनको बंद करने का दिया है। अपार आयुक्त ने कहा है कि ऐसी सड़को को जल्द से जल्द हाइलाइट्स करे।वहां सबसे पहला काम अवैध कटों को बंद कराने का करें।नगर निगम के इंजीनियर्स को कहा गया है कि अभियान चलाकर डिवाइडर कट को बंद कराएं। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं इन्हीं कट के कारण होती हैं। कोई भी छोटा बड़ा वाहन कट से बीच में घुसकर यातायात डिस्टर्ब कर देता है। हापुड़ अड्डे, मेडिकल कालेज जैसे अधिक ट्रैफिक आवागमन वाले स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
अपर आयुक्त ने ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मैट्रो स्टेशन के बाहर पार्किंग सुविधा सही करने के लिए कहा है। शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण करें। इतना ही नहीं मैट्रो के लिए जो स्टेशन बन रहा है। उसके आसपास पार्किग बनाएं। ताकि वहां आने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहनों को सही तरीके से पार्क किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें