शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

जिला गाज़ियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से पूर्व में लूटी गयी एक मोटरसाईकिल अपाचे व चोरी की एक मोटरसाईकिल पल्सर व लूटी हुई अंगूठी व एक जोड़ी कुण्डल एक तमंचा 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर मय do जिन्दा कारतूस 12 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा 315 बोर व एक खोखा 12 बोर व एक चाकू नाजायज बरामद हुआ गिरफ्तार
अभियुक्तगण द्वारा कुछ दिन पहले थाना विजयनगर क्षेत्र से डीपीएस स्कूल के पास सुबह एक बुजुर्ग महिला से कुण्डल छीने थे व दिनांक 10.09.22 को लालबाग क्षेत्र से सुबह –सुबह मोटरसाईकिल से जा रहे एक व्यक्ति से उसकी अपाचे मो0सा0 एवं उसका मोबाईल व कुछ रुपये छीने थे तथा अन्य लूट/छिनैती की घटनाओं कारित की गयी थी जिनका खुलासा पुलिस द्वारा किया गया
एक टिप्पणी भेजें