गुरुवार, 8 सितंबर 2022
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjrp4DL_WQNofGMPzOljEX1PDUj_8A0uycGAy878AmxQTvbt2xRj5KztFRGVA61m9EIEAqlb7-yx2tZNA4tGtjhvUhBKCso6Av_ebNXzfsvzSIXdep__Oi9rdag43iPmgZrQy-sgbIYASXNO-9CvVoFcKUoe2yguhL9fIUxbuhNrySZ3JNABLox15VoaA/s600/images%20%288%29.jpeg)
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTIAi-fQY6b4Vv2knVmCnFeMuKyoldBcXDY9Urrp0VeIy6ufVKZVndP6xL1cRDtLVK9kY0sl2EVAnPy3SWO5725BncYyWSN5QWy4nKq5Ijs7KKnrsOQFL1ta8LGUf2mw/s220/WhatsApp+Image+2020-12-26+at+15.23.48.jpeg)
कुणाल कोहली ने शुरू की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग:श्लोक- द देसी शेरलॉक में नजर आएंगे बॉबी देओल, अनन्या बिड़ला करेंगी डेब्यू
बॉबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में हैं। वे कुणाल कोहली की अपकमिंग फिल्म श्लोक- द देसी शेरलॉक में नजर आएंगे। बॉबी ने शूटिंग के पहले दिन की फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, श्लोक.. पहला दिन। वहीं कुणाल ने लिखा, आज मैं अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। वहीं इस फिल्म से अनन्या बिड़ला अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं।
श्लोक द देसी शेरलॉक में बॉबी के अलावा अनन्या बिड़ला भी नजर आएंगी। अनन्या आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की और नीरजा की बेटी हैं। अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर के रूप में की है। वह इलेक्ट्रो पॉप और पॉप जॉनर के गाने गाती हैं। इसके अलावा उन्होंने सेएन किंगस्टन और एफ्रोजैक जैसे सिंगर्स के साथ कोलैब्रेट किया है।
एक टिप्पणी भेजें