गुरुवार, 15 सितंबर 2022


मेरठ-प्रदीप शर्मा हत्याकांड:किराएदार को डेढ़ लाख रुपए सुपारी देकर पत्नी ने भाई के साथ मिलकर कराई थी पति की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में बुधवार दोपहर को बाइक सवार दो हमलावरों ने घर के बाहर खड़े प्रदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही हत्या का खुलासा करते हुए शूटर समीर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घायल को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची है।मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया की पत्नी नीतू शर्मा ने अपने भाई के साथ मिलकर पति प्रदीप की हत्या कराई है। पुलिस दूसरे शूटर की तलाश कर रही है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के एल ब्लॉक निवासी प्रदीप शर्मा (34 साल) बुधवार दोपहर अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी बाइक पर दो युवक पहुंचे और प्रदीप को गोली मार दी। सीने के पास गोली लगने से प्रदीप खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। आवाज सुनकर प्रदीप का दूसरा भाई मोहित और अन्य लोग भी मौके की तरफ दौड़े। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। युवक प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों ने प्रदीप की पत्नी पर संदेह जताया था। मोबाइल की कॉल डिटेल में पुलिस को कई क्लू मिले।एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को लूट की बाइक पर जाते हुए दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। घायल समीर निवासी गेसुपुर थाना भावनपुर का रहने वाला है।
जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और लूटी हुई बाइक बरामद की है। जिस बाइक से हत्यारे भागे थे, उस बाइक को एक दिन पहले भावनपुर में लूटा था। जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। दूसरे शूटर मनीष की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।हत्या की सूचना पर एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरने वाले युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पूरे मामले में पुलिस परिजनों से जानकारी कर रही है।एसपी सिटी ने बताया की प्रदीप शर्मा का अपनी पत्नी नीतू से विवाद चल रहा था। प्रदीप शराब पीकर अपनी पत्नी को टॉर्चर करता था। इसके चलते पत्नी नीतू अलग रह रही थी। फरवरी 2022 में प्रदीप ने अपने साले दीपांशू के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
पत्नी अपने पति से तंग आ चुकी थी। जहां नीतू शर्मा ने अपने पूर्व किराएदार समीर को हायर किया। शूटर समीर और मनीष को डेढ़ लाख रुपये की बात तय की गई। इस हत्या में पुलिस मरने वाले प्रदीप की पत्नी नीतू और नीतू के भाई दीपांशू को भी जेल भेजेगी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की घटना का खुलासा किया गया है। पत्नी ने अपने पति की हत्या कराई है। दूसरे शूटर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें