शुक्रवार, 16 सितंबर 2022


मेरठ:पत्नी बोली-रोज-रोज के टॉर्चर से अच्छी विधवा की जिंदगी, डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर पति को मरवाया
मेरठ के शास्त्रीनगर में बुधवार को हुई दिनदहाड़े प्रदीप शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रदीप की हत्या उसी की पत्नी नीतू शर्मा ने अपने ममेरे भाई और शूटरों से कराई। पुलिस ने हत्या की मास्टरमाइंड पत्नी को अरेस्ट कर लिया। प्रदीप, नीतू का दूसरा पति था, जो रिश्ते में उसका देवर भी लगता था।पहले पति की मौत के बाद नीतू शर्मा ने अपने देवर प्रदीप से दूसरी शादी रचाई थी। पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड नीतू शर्मा ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने पुलिस को बताया कि ऐसी जिंदगी से तो विधवा की जिंदगी ही बेहतर है। नीतू शर्मा पति के कत्ल में सलाखों के पीछे जा चुकी है।
13 सितंबर की दोपहर का समय था। प्रदीप शर्मा (34) साल एल-2/1727 में घर से निकला था। तभी बाइक पर दो हमलावर पहुंचते हैं और प्रदीप के सीने में पिस्टल से गोली मार देते हैं। प्रदीप खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा। आस-पास के लोग घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाते हैं, जहां डॉक्टर मृत घोषित कर देते हैं।
अब तलाश शुरू होती है हत्यारों की। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं। पुलिस प्रदीप के परिजनों से जानकारी करती है। तभी प्रदीप के पिता देवेंद्र शर्मा पुलिस अधिकारियों को बताते हैं कि हत्या किसी और ने नहीं मेरी बहू यानी प्रदीप की पत्नी नीतू ने कराई है।बागपत के सबका गांव की रहने वाली नीतू शर्मा (34 साल) की शादी 7 जुलाई 2007 को मेरठ के बमनपुर के राहुल शर्मा से हुई। राहुल मेरठ शहर में शास्त्रीनगर में रहता था। 8 नवंबर 2016 को नीतू शर्मा के पहले पति राहुल की मवाना रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई।पति राहुल की मौत के बाद नीतू ने अपने देवर प्रदीप शर्मा से शादी रचाने का फैसला लिया। पहले पति की मौत के 8 माह बाद ही नीतू ने अपने देवर प्रदीप से कोर्ट मैरिज कर ली। प्रदीप के पिता देवेंद्र भी यही सोचते थे कि बड़े बेटे की मौत हो गई। अब बहू कहां जाएगी और कैसे रहेगी। लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि यही नीतू शर्मा दूसरे बेटे प्रदीप की भी जान ले लेगी।
पत्नी नीतू ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि प्रदीप पहले मेरा देवर लगता था, लेकिन बाद में उससे दूसरी शादी की। लेकिन, उसके बाद प्रदीप का नेचर बदल गया। वह शराब पीकर मुझे टॉर्चर करता था। भाई की मौत के बाद पैसों की बर्बादी करने लगा। प्रदीप ने फरवरी 2022 में पत्नी नीतू के ममेरे भाई दीपांशू शर्मा के खिलाफ जानलेवा हमले का एक केस दर्ज करा दिया।पूछताछ में नीतू शर्मा ने बताया कि मैं सब कुछ खो चुकी हूं। पहले पति राहुल की जान चली गई। उसके बाद घर चलाने के लिए प्रदीप से शादी की। लेकिन, प्रदीप भी मुझे टॉर्चर करने लगा। वह रात में बहुत लेट घर आता था। कई बार आता भी नहीं था। प्रदीप ने अपने पिता से गांव की जमीन भी बिकवा दी और पैसा मुझे नहीं देना चाहता था।
जिस मकान में मैं रहती हूं। पति प्रदीप ने उसे बेचने का भी सौदा कर लिया था। मैं आर्थिक और मानिसक रुप से टूट गई थी। मैंने यह बात अपने ममेरे भाई दीपांशु को बताई। इसके बाद हमने मिलकर पति प्रदीप की हत्या की साजिश रची। नीतू ने पुलिस को कहा कि मैं विधवा ही अच्छी हूं।जिस मकान में मैं रहती हूं। पति प्रदीप ने उसे बेचने का भी सौदा कर लिया था। मैं आर्थिक और मानिसक रुप से टूट गई थी। मैंने यह बात अपने ममेरे भाई दीपांशु को बताई। इसके बाद हमने मिलकर पति प्रदीप की हत्या की साजिश रची। नीतू ने पुलिस को कहा कि मैं विधवा ही अच्छी हूं।इस पर प्रदीप से बात की तो वह राजी हो गया। बुधवार को प्रदीप अपने घर गया। पहले से ही शूटर मनीष और समीर बाइक पर मंदिर के पास खड़े थे। प्रदीप अपने दोस्त भीष्म की गाड़ी से पहुंचा। तभी घर के गेट पर पत्नी नीतू ने कहा कि बैंक चलना है, तुम श्राद्ध का दौना रख आओ।
प्रदीप श्राद्ध का दौना लेकर चला, तभी पीछे से दोनों शूटर समीर और मनीष ने हत्या कर दी। शूटर समीर निवासी गेसुपर थाना भावनपुर को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें