रविवार, 18 सितंबर 2022

जाम से बचाव के लिए अब पुलिस का नया प्लान तैयार किया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार रात को पुलिस लाइन में सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ ट्रैफिक आशीष कुमार, प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राय, टीएसआई, सिपाही और होमगार्ड भी तैनात रहे।एसपी ट्रैफिक ने कहा कि दिल्ली रोड पर रैपिड का निर्माण कार्य यातायात व्यवस्था में बाधित बन रहा है। सड़क संकरी हो गईं, जबकि यातायात वही है। शहर में रोडवेज बसों के कारण भी जाम जैसी समस्या बनती है।नये प्लान में यह तय हुआ कि चौराहों और मुख्य जाम वाले स्थानों पर सड़क की व्हाइट पट्टी तक कोई वाहन न पार्क होने दिया जाए। जो अवैध तरह से वाहन पार्क होेते हैं ऐसे वाहनों को क्रेन से हटाया जाए। चौराहों पर जिनकी ड्यूटी यातायात व्यवस्था की है वह वाहनों के आवागमन पर ध्यान दें।
चौराहों पर ऐसी जगह वाहन रोकर कागज चेक न करें जहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो। मुख्य चौराहों पर 50 मीटर दूर तक ई रिकशा और ऑटो न पार्क होने दें। रांग साइड चलने वाले वालों पर कार्रवाई करें। टीआई अपने अपने सर्किल में हर रोज यातायात की मॉनिटरिंग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें