शुक्रवार, 9 सितंबर 2022
मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को पशुओं का मीट बेचने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कार की डिग्गी से भारी मात्रा में पशुओं का मीट बरामद हुआ। पुलिस ने मीट के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं बाकी मीट को गड्ढे में दबा दिया।
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के तारापुरी अबरार नेता वाली गली में एक मारुति कार की डिग्गी से पशुओं का मीट बरामद हुआ है। वहीं इस मामले में पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।बताया गया कि कार की डिग्गी में पशुओं का भारी मात्रा में मीट देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। कार की डिग्गी से करीब डेढ़ कुंतल मीट बरामद हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह छह बजे से यह कार गली में ही खड़ी है। गाड़ी दिल्ली नंबर की बताई जा रही है। सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि केस दर्ज किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें