शनिवार, 17 सितंबर 2022

मेरठ में 2006 में कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले 51 करोड़ इनाम के तौर पर देने की घोषणा करने वाले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की घेराबंदी करने के लिए पुलिस ने पुराना रिकॉर्ड खंगाल लिया है। याकूब कुरैशी हजरत पैगंबर साहब का कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट पर इनाम बोला था। जिसका मुकदमा देहली गेट थाने में दर्ज हुआ था। आरोप है कि याकूब कुरैशी ने केस डायरी गायब करा दी। शुक्रवार देर रात सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया देहली गेट थाने में पहुंचे और याकूब कुरैशी के मुकदमे की फिर से जांच शुरू कराने के लिए पुराना रिकॉर्ड खंगाल लिया।
सीओ कोतवाली का कहना है कि दोबारा से केस डायरी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस मामले में भी चार्जशीट लगाकर शासन को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें