गुरुवार, 15 सितंबर 2022

एटीएस (एंटी टेरर स्क्वायड) ने बुधवार को कैराना और कांधला में ताबड़तोड़ दबिश दी।इस दौरान टीम ने मजिस्ट्रेट व स्थानीय पुलिस को लेकर एक परचून की दुकान की तलाशी ली। दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया। एक अन्य युवक समेत कांधला से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया। घंटों तक दोनों से पूछताछ करने के बाद दुकानदार को अपने साथ लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।बुधवार दोपहर करीब दो बजे एटीएस एसपी के नेतृत्व में दो गाड़ियों में कैराना कोतवाली पहुंची। टीम ने मौके पर मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार को भी बुलवा लिया। इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ वार्ता कर दबिश की रूपरेखा तैयार की। इसके बाद एटीएस ने पानीपत रोड स्थित मकान पर दबिश दी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।
इसके बाद शाम करीब चार बजे एटीएस ने मोहल्ला दरबार कलां में कांधला के मूल निवासी साबिर की परचून की दुकान पर दबिश दी। टीम ने दुकान में रखी दालों, चीनी, चावलों व अन्य बोरियों की तलाशी ली। दूसरी मंजिल पर बने गोदाम को भी खंगाला। इस दौरान मौके पर जमा भीड़ को पुलिस ने हटा दिया। बाद में एटीएस दुकानदार साबिर को अपने साथ कोतवाली ले आई और गहनता से पूछताछ की।वहीं बाद में एटीएस ने कांधला में भी दबिश देकर एक युवक को उठा लिया। कस्बे के ही सरफराज को भी पूछताछ के लिए उठाया। उसके मोबाइल अपने पास रखकर युवक को वापस भेज दिया। काफी देर की पूछताछ के बाद एटीएस दुकानदार साबिर को अपने साथ ले गई।
एसपी अभिषेक झा का कहना है कि टीम ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। एटीएस थी या एनआईए इसकी जानकारी भी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें