गुरुवार, 8 सितंबर 2022
मवाना में किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर बुधवार को किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा के नेतृत्व में मवाना तहसील मे सैकडों किसानों को लेकर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सरकार के साथ चीनी मिल और इंस्पेक्टर मवाना को घेरा। किसानों ने मांग रखते हुए कहा कि हस्तिनापुर से चांदपुर जाने वाला पुल के ध्वस्त होने से किसानों की खेती बर्बाद हो गई है।इस दौरान एपरोच रोड बनवाने की मांग रखी। इसी क्रम में मवाना से भद्रकाली मंदिर पर जाने वाला रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उसको तत्काल प्रभाव से ठीक कराने, मवाना से मखदुमपुर गंगा मार्ग बनवाने की मांग रखी। बताया कि मवाना से भद्रकाली के मार्ग पर गंगनहर का पुल क्षतिग्रस्त है, जोकि टूटने के बाद 150 गांव का संपर्क टूट जाएगा। उसको भी ठीक कराया जाए।
मवाना तहसील में राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को चक्कर काटना पड़ रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी सुनते नहीं है। कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान कराए। किसान यूनियन ने तहसील में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन कर सीएम योगी संबोधित ज्ञापन एसडीएम अखिलेश यादव को एक ज्ञापन सौंपा। एसडीएम अखिलेश किसानों के बीच पहुंचे और सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया।
एक टिप्पणी भेजें