गुरुवार, 8 सितंबर 2022
खेत पर घूमने गए एक व्यक्ति को मारपीट करने के पश्चात घायल कर दिया गया।पीड़ित के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर तीन लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है। घायल युवक ने कुछ ग्रामीणों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक दिन पूर्व ही गांव से पलायन की चेतावनी दी थी।सहारनपुर में गंगोह के गांव बिलासपुर निवासी शिव कुमार पुत्र जगराम सिंह ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई भोपाल बुधवार सुबह अपने खेत पर घूमने गया था। आरोप है कि जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही तीन लोगों ने उस पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। कुछ लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। शिव कुमार ने मेडिकल करा कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इससे एक दिन पूर्व भोपाल ने गांव से पलायन की चेतावनी दी थी। पलायन का कारण कुछ ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पीड़न करना बताया गया था। 15 जुलाई को भोपाल ने अपनी मांगों के समर्थन में परिजनों समेत सहारनपुर में धरना भी दिया था।उधर, कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पीड़न की बात से अनभिज्ञता जताते हुए जांच की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें