रविवार, 18 सितंबर 2022

उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी दो लोगों की झारखंड के हजारीबाग में हुए बस हादसे में हुई मौत। ये दोनों नूरपुर क्षेत्र के हैं। मृतकों में एक नूरपुर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी सरदार छोटू सिंह व दूसरा ग्राम पांडली मांडू निवासी सरदार भूपेंद्र सिंह हैं। इसके अलावा मृतक छोटू सिंह की बहन प्रदीप कौर सहित पांच अन्य के घायल होने की भी खबर है। इस हादसे में कुल 14 व्यक्तियों की मौत बताई जा रही है। सभी बस में सवार होकर धार्मिक यात्र पर जा रहे थे। सूचना पर सिख समाज मे शोक की लहर है।
एक टिप्पणी भेजें