मुखबिर द्वारा सूचना पर अभियुक्त तय्यब पुत्र शफीक अहमद ग्राम जानपुर
थाना गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड, को कमेले के पुल के पास ग्राउन्ड से मय एक
अदद पौनिया देशी तमंचा 12 बोर, तीन जिन्दा कारतूस 12 बोर व 18 खोखा
कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना लिसाड़ी गेट
पर मु0अ0सं0 564/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियमम पंजीकृत कर अभियुक्त
को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
तय्यब पुत्र शफीक अहमद ग्राम जानपुर थाना गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
मु0अ0सं0 564/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लिसाड़ी गेट मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद पौनिया देशी तमंचा 12 बोर
2. तीन अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. 18 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. उ0नि0 श्री दिनेश पाल सिंह थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. का0 2546 महताब अली थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
3. का0 2677 अभिमन्यु थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें