गुरुवार, 15 सितंबर 2022


मेरठ:प्रदीप शर्मा हत्याकांड में आया नया मोड़, पिता ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा:-सुपारी देकर कराई हत्या
मेरठ में शास्त्रीनगर एल ब्लाक पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर सेक्टर-13 में बुधवार को खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।पत्नी ने सुपारी देकर शूटरों से अपने पति की हत्या करा दी। पैतृक संपत्ति को लेकर दंपती के बीच दो साल से विवाद चल रहा था। प्रदीप के पिता देवेंद्र शर्मा ने पुत्रवधू और अज्ञात दो शूटरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बाइक से भागते शूटर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की।खरखौदा थानाक्षेत्र के बवनपुरा गांव निवासी देवेंद्र शर्मा का बेटा प्रदीप शर्मा अपनी पत्नी नीतू शर्मा, बेटा पीयूष (13), बेटी पीहू (10) के साथ शास्त्रीनगर सेक्टर-13 में रहते थे। दंपती के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद रहता था। करीब छह महीने पहले प्रदीप पर गोली चली थी। तब प्रदीप ने अपनी पत्नी नीतू और साले दीपांशु उर्फ दीपू के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामजद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। उसके बाद नीतू ने प्रदीप के घर पर पाबंदी लगा दी थी।
इसके प्रदीप गांव में अपने माता-पिता के साथ गांव में रहने लगे। कुछ दिनों से प्रदीप और नीतू के बीच मुकदमा वापस लेने के लिए समझौते की बात चल रही थी। एक सप्ताह से प्रदीप का नीतू के पास आना जाना शुरू हो गया। बुधवार सुबह प्रदीप ड्राइवर भीष्म के साथ पत्नी के पास शास्त्रीनगर गए थे। सुबह 11:30 बजे प्रदीप पत्नी से बातचीत करने के बाद घर से बाहर खड़ी कार के पहुंचे। तभी वहां पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने हमला बोल दिया। एक बदमाश ने प्रदीप को तीन गोली मारी, जबकि दूसरा बदमाश बाइक स्टार्ट लिए खड़ा था।गोलियों की आवाज सुन लोगों की भीड़ बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी, लेकिन वह बाइक की स्पीड़ तेज कर फरार हो गए। लोगों ने प्रदीप को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। प्रदीप के पिता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके 3 बेटे थे। बड़े बेटे राहुल की एक्सीडेंट में पांच साल पहले मौत के बाद पुत्रवधू की छोटे बेटे प्रदीप से शादी कराई थी। राहुल-नीतू के दो बच्चे है। दूसरे नंबर के बेटे अरुण की सांप के काटने से मौत हुई। पुत्रवधू के चालचलन ठीक नहीं थे। नीतू ने भाड़े के शूटरों से बेटे की हत्या कराई है। तीन दिन पहले तीन बीघा जमीन 12 लाख में बेची थी। जिस पर नीतू की नजर थी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा है की प्रदीप की पत्नी नीतू व दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ देवेंद्र शर्मा की तहरीर पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नीतू से पूछताछ चल रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की दबिश चल रही है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें