शुक्रवार, 16 सितंबर 2022


मेरठ:मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की बात कर कॉलेज के छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर हंगामा, विरोध प्रदर्शन किया
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित मेरठ से सम्बंधित माछरा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने बीएससी एग्रीकल्चर की मेरिट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की बात कर कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय पर हंगामा, विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलपति से दोबारा मेरिट जारी करने की मांग की है।छात्र नेता शान मोहम्मद के नेतृत्व में छात्र सीसीएसयू की वीसी प्रो. संगीता शुक्ला के कार्यालय पहुंचे। यहां हंगामा किया। छात्रों ने कहा कि सीसीएसयू से संबंद्ध माछरा डिग्री कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर की ओपन मेरिट में फर्जीवाड़े हुआ है। गलत तरीके से कॉलेज में इस मेरिट के आधार पर एडमिशन लिए जा रहे हैं। शान मौहम्मद ने कहा जब छात्र प्रवेश लेने पहुंचे तो छात्रों को प्राचार्य ने उन्हें टरका दिया।
कम प्रतिशत वाले छात्रों को प्रवेश दिया गया है। कुलपति ने छात्रों की बात सुनी। तो छात्रों ने कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों की जांच की भी मांग की है। कुलपति ने पूरे मामले की जांच प्रवेश समन्वयक अधिकारी भूपेंद्र को करने का आदेश दिया है। विरोध करने वालों में गौरव पाल,तुषार,अमित,अतुल,तरुण,आदित्य,रुचित आदि छात्र मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें